RRB NTPC Graduation Recruitment: नमस्ते दोस्तों! अगर आप ग्रेजुएट हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए बेहद खास है। भारतीय रेलवे ने हाल ही में आरआरबी एनटीपीसी स्नातक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कुल 5810 पदों पर भर्ती होने वाली है। ये मौका है स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट जैसी प्रतिष्ठित पोस्ट्स के लिए। अगर आप भी रेलवे में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल अंत तक पढ़ें। ये वेकेंसी 21 RRB जोन्स में बंटी हुई हैं, जैसे RRB मुंबई, दिल्ली, चेन्नई आदि। स्टेट-वाइज ब्रेकअप के लिए ऑफिशियल PDF डाउनलोड करें। कुल मिलाकर, ये भर्ती ग्रेजुएट्स को रेलवे के ऑपरेशनल और एडमिनिस्ट्रेटिव रोल्स में एंट्री देगी। यहां हम आरआरबी एनटीपीसी स्नातक भर्ती 2025 की पूरी जानकारी और tips सब कुछ डिटेल में कवर करेंगे। चलिए शुरू करते हैं!
आरआरबी एनटीपीसी स्नातक भर्ती
RRB NTPC का फुल फॉर्म है रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड नॉन टेक्निकल पापुलर कैटिगरीज। ये एक केंद्रीकृत भर्ती प्रक्रिया है, जो भारतीय रेलवे के विभिन्न जोनल रेलवे और प्रोडक्शन यूनिट्स में गैर-तकनीकी पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है। आरआरबी एनटीपीसी स्नातक भर्ती खासतौर पर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए है, जहां आप लेवल 5 और 6 के पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस बार की भर्ती CEN 06/2025 के तहत 20 अक्टूबर 2025 को जारी हुई है। कुल 5810 vacancies में से ज्यादातर स्टेशन मास्टर (Station Master) और सीनियर क्लर्क कुम टाइपिस्ट (Senior Clerk cum Typist) जैसे पोस्ट्स के लिए हैं। ये नौकरियां न सिर्फ स्थिर हैं, बल्कि अच्छी सैलरी, प्रमोशन और बेनिफिट्स भी देती हैं। लाखों युवा हर साल इसकी तैयारी करते हैं, और 2025 में भी कॉम्पिटिशन टफ होगा – लेकिन सही स्ट्रैटेजी से सफलता पक्की!
इस भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
रेलवे की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए इसके अतिरिक्त कुछ पोस्ट के लिए टाइपिंग इसके लिए कंप्यूटर की नॉलेज भी जरूरी होनी चाहिए । इस वैकेंसी में आवेदन के लिए उम्र 18 से 33 वर्ष होनी चाहिए और इसमें कैटेगरी के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी । याद रखें आवेदन के समय आपके पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए । इस वैकेंसी का नोटिफिकेशन भी अक्टूबर 2025 को जारी हुआ आवेदन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2025 से लास्ट डेट 20 नवंबर तक जारी रहेगी । चलिए जान लेते हैं इस वैकेंसी में अभ्यर्थी आवेदन फार्म किस प्रकार भर सकते हैं ।
आरआरबी एनटीपीसी भर्ती आवेदन कैसे करें
जो भी अभ्यर्थी आरआरबी एनटीपीसी वेकेंसी में आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट के होमपेज पर ‘New Registration’ क्लिक करें। अपना मोबाइल नंबर और ईमेल ID डालें। OTP वेरिफाई करें। इसके बाद पर्सनल डिटेल्स (नाम, DOB, कैटेगरी), एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और प्रेफरेंस (पोस्ट और जोन) भरें। अब अपनी पासपोर्ट साइज फोटो (20-50 KB, JPG), साइन (10-20 KB) और ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट अपलोड करें। फोटो अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जनरल/OBC/EWS ₹500 (₹400 रिफंडेबल CBT 1 क्लियर करने पर)। SC/ST/PwD/महिलाएं ₹250। UPI, कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करें। आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क भुगतान हो जाए उसके बाद अपनी फॉर्म चेक करें, सबमिट करें और प्रिंटआउट लें।
आरआरबी एनटीपीसी की इस वैकेंसी में सभी अभ्यर्थियों को वेतन ₹29000 से लेकर 35000 रुपए हर महीने दिया जाएगा इसमें अतिरिक्त DA PA मिलकर वेतन 50000 से ज्यादा हो जाएगा यह नौकरी आपके करियर को संभाल सकती है इसलिए इस वैकेंसी में अप्लाई करें अप्लाई के लिए आपको rrbapply.gov.in पर अप्लाई करना है ।